- जिले में कोदो-कुटकी, रागी एवं अन्य लघु धान्य फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की ली जानकारी
- जैविक कीटनाशक ब्रम्हास्त्र का उपयोग पोषण वाटिका, किचन गार्डन एवं अन्य सामुदायिक बाडिय़ों में करने के दिए निर्देश
- रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा का 25 मार्च को शुभारंभ
- मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का 21 मार्च से प्रारंभ
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
मोहला, मार्च 2023। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा का 25 मार्च को शुभारंभ किया जाना है। उन्होंने इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीपा शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिससे समूह की महिलाओं, ग्रामीणों एवं लघु उद्यमियों को लाभ मिलेगा। रीपा से संबंधित सभी विभाग समन्वय करते हुए इसके क्रियान्वयन के लिए तेजी से कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का 21 मार्च से प्रारंभ होगा। इस योजना के तहत शासन द्वारा नीलगिरी, चंदन, बांस जैसे वाणिज्यिक प्रजातियों के वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गोबर की खरीदी निरंतर होती रहनी चाहिए। उन्होंने वर्मी उत्पादन एवं विक्रय में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे गौठान जो गोबर खरीदी एवं वर्मी विक्रय में निष्क्रिय हैं, वहां गौठान समितियों के अध्यक्ष पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को वर्मी खरीदी के निर्देश दिए। उन्होंने गौमूत्र से बने जैविक कीटनाशक ब्रम्हास्त्र का उपयोग पोषण वाटिका, किचन गार्डन एवं अन्य सामुदायिक बाडिय़ों में करने के निर्देश दिए और इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने भेंट-मुलाकात के दौरान प्राप्त मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उक्त बातें उन्होंने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि मिलेट मिशन के अंतर्गत कोदो-कुटकी, रागी की खेती को बढ़ावा देने के साथ ही इनसे बने प्रोडक्ट को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिले में कोदो-कुटकी, रागी एवं अन्य लघु धान्य फसल की खरीदी की जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य का आयुष्मान कार्ड समय-सीमा में बनना चाहिए। इसके लिए कैम्प भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आधार अपडेशन के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने इससे जुड़े सभी ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कैम्प लगाने के लिये कहा। जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि बिहान की महिलाओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट बनाये जा रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सी-मार्ट से वस्तुओं की खरीदी के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।