छत्तीसगढ़

खाली कार्टून के विक्रय हेतु 5 अप्रैल तक सीलबंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित

बीजापुर, मार्च 2023- जिले में संचालित मदिरा दुकाने क्रमशः 1-देशी मदिरा दुकान बीजापुर, 2-विदेशी मदिरा दुकान बीजापुर, 3-विदेशी मदिरा दुकान भैरमगढ़, 4 देशी मदिरा दुकान भोपालपटनम एवं 5-विदेशी मदिरा दुकान भोपालपटनम में वर्ष 2023-24 के लिए अर्थात 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाली अवधि हेतु मदिरा के खाली कार्टून के विक्रय हेतु निम्न शर्ताें के अधीन इच्छुक खरीद्दारों से निविदा सील बन्द लिफाफे में 5 अप्रैल 2023 को 3 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन जिला बीजापुर में आमंत्रित की गई है।
निधारित तिथि एवं समय तक प्राप्त निविदा को जिला स्तरीय गठित विक्रय समिति द्वारा 5 अप्रैल 2023 को शाम 4 बजे खोली जावेगी। सीलबंद निविदाएं जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केर्टिंग कार्पोरेशन लिमिटेड बीजापुर के नाम व्यक्तिगत या स्पीड पोस्ट से अंतिम तिथि तक कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। समय पश्चात प्राप्त निविदा पर विचान नहीं किया जावेगा, वह स्वयं ही निरस्त मानी जावेगी। सीलबंद लिफाफों के उपर विषय अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए।
निविदा में भाग लेने हेतु इच्छुक निविदादाता का जीएसटी रजिस्टेªशन होना अनिवार्य होगा।
निविदा में भाग लेने हेतु इच्छुक निविदादाता द्वारा आवेदन शुल्क की राशि 1 हजार रूपए एवं सुरक्षा निधि की राशि 10 हजार रूपए पृथक-पृथक जिला प्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉपोर्रेशन लिमिटेड, जिला बीजापुर के नाम से डीडी के माध्यम से देय होगा।
निविदा में चयनित नहीं होने की स्थिति में संबधित निविदाकार द्वारा जमा सुरक्षा निधि की डीडी तत्काल वापसी योग्य होगा।
चयनित निविदाकार को जिले के प्रत्येक मदिरा दुकानों में प्रतिमाह पहुंचकर मदिरा के खाली कार्टून का क्रय करना होगा।
खाली कार्टून के विक्रय राशि को नगद या प्रबंधक संचालक सीएसएमसीएल रायपुर के नाम से डीडी के माध्यम से देय होगा।
किसी भी समय बिना कारण बताए निविदा निरस्त करने का अधिकार समिति को होगा।
निविदा का प्रारूप एवं मदिरा दुकानेां की अवस्थिति की जानकारी अवकाश दिवसों को छोड़कर शेष दिवसो में कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक शेष दिवसों में कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक सी-5 कलेक्टोरेट परिसर जिला बीजाुपर से प्राप्त की जा सकती है।
जिला प्रबंधक द्वारा किसी भी मितव्ययता को दृष्टिगत रखेते हुए शासन हित में जो भी अन्य शर्ते लगाना उचित होगा लगाया जा सकता है उसे मान्य करना होगा।

वर्ल्ड विजन इंडिया यूनीसेफ के द्वारा वाश इन इंस्टीट्यूशन एवं पर्यावरण अनुकूल कार्यक्रम का आयोजन

बीजापुर, मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल के मार्गदर्शन मे जिले में वर्ल्ड विज़न इंडिया यूनीसेफ के द्वारा चलाये जा रहे वाश इन इंस्टीट्यूशन एवं पर्यावरण अनुकूलन कार्यक्रम जिसमे अभी तक प्रत्येक ब्लॉक से 15-15 संकुल समन्वयक को पर्यावरण अनुकूलन के सम्बन्ध में एजुकेशन सिटी डाइट कार्यालय में 2 दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई जिसमे वर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला समन्वयक के द्वारा सभी को मौसम में होने वाले बदलाव से स्कूल जाने वाले बच्चो को किस प्रकार से प्रभाव पड़ सकता है तथा उससे हम किस तरह बच सकते है उसके बारे में ग्रुप एक्टिविटी, सैंपल शेयरिंग के माध्यम से उन्हें जागरूक किया गया एवं उनके द्वारा की जा रही कार्यों के बारे में भी जानकारी ली गई।

भोपालपटनम में गांधी फेलो ने लिया राजीव युवा मितान क्लब की मीटिंग

बीजापुर, मार्च 2023- समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान के अंतर्गत भोपालपटनम विकासखण्ड में राजीव युवा मितान क्लब को पिरामल फाउंडेशन के “गांधी फेलो” श्री सागर गजभिये और प्राची तुमसरे द्वारा रीड एलांग बाय गूगल ऐप का उन्मुखीकरण कर उसके बारे में विस्तार से बताया गया। उपस्थित सभी को रीड एलांग ऐप को डाउनलोड किया गया। साथ ही जिले का पार्टनर कोड ष्1234इपरंष् को ऐप के साथ जोड़ा गया। जिले के प्राथमिक शिक्षा स्तर को बढ़ाने हेतु जिले के कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने इस ऐप को 17 अक्टूबर 2022 को लांच किया था। साथ ही इसके प्रयोग को लेकर सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह ऐप बच्चों के अन्दर बुनियादी भाषाई ज्ञान को बढाने में मदद करता है। साथ ही यह अन्य बहुत सारी विशेषताओं से भरा हुआ है जिसमे सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इस ऐप में आप अपने बच्चे का मूल्यांकन भी कर सकते हो कि क्या आपकी अनुपस्थिति में आपके बच्चे ने कुछ पढ़ा है कि नहीं और अगर पढ़ा है तो क्या पढ़ा, कितना पढ़ा। साथ ही इस एप में बच्चों के लिए 1000 से ज्यादा रोचक कहानियां और भाषा कौशल में अक्षर ज्ञान, शब्द ज्ञान को बढ़ाने वाले खेल है। जिसको पढ़कर और खेलकर बच्चों में पढ़ने, बोलने और समझने के कौशल में सरल तरीके से वृद्धि होगी, जो कि एफएलएन निपुण भारत कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण भाग है। जिसके लक्ष्यों को वर्ष 2027 तक प्राथमिक रुप से पूरा किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसके लिए हम सबको रीड ऐलांग बाय गूगल ऐप का नियमित रूप से उपयोग कर बच्चों में भाषायी दक्षता विकसित करना एवं साथ ही साथ डिजिटल शिक्षा को भी बढ़ावा देना है। जिले में बच्चों का अधिगम स्तर बढ़ाने हेतु जिले के गांधी फेलोज द्वारा शाला दर शाला गतिविधियां करवाई जा रही हैं साथ ही कोलाब्रेशन एवं कन्वर्जेंस के माध्यम से राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य को भी साथ में काम करने का अवसर प्रदान कर रहे है। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ श्री एसबी गौतम, एडीईओ प्रदीप कोर्राम और राजीव युवा मितान के सदस्यगण उपस्थित थे।

गंगालूर के ग्रामीणों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

बीजापुर, मार्च 2023- समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान बीजापुर के अंतर्गत ब्लॉक बीजापुर के गंगालूर में मंगलवार हाट बाजार के दिन लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में बता कर रीड एलांग बाय गूगल ऐप के बारे में जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम का नेतृत्व नीति आयोग के सहयोगी पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो भुमिका पेंदोर, प्राची तुमसरे के द्वारा किया गया।
मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक करना बालों पालको को जागरूक करना है ताकि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजे शिक्षा के प्रति जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित करे तथा गांव के युवा एवं युवतियों को जागरूक करना था। पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो भुमिका पेंदोर, प्राची तुमसरे ने लोगों को शिक्षा के महत्व बताकर गूगल बाय रीड एलांग ऐप का लाइव डेमो के साथ कहानी का पठन तथा गेम को बच्चों के द्वारा खेल कर बताया कि आप बच्चों को कैसे आप के माध्यम से पढ़ा पाएंगे जिससे बच्चों का पढ़ने का स्तर बढ़ पाएगा बच्चों का पढ़ने का स्तर बढ़ा पायेंगा बच्चों काहानी और खेल के माध्यम से भाषा सीखेंगे
आरएचओ श्री योगेश एएनएम ललिता ने गर्भवती माता के खानपान एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी साथ ही कुपोषण एवं कुपोषित बच्चों को किस तरह का पोषण आहार देना चाहिए इसके बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया I
इस दौरान मितानीन, स्टाफ नर्स, फील्ड कॉर्डिनेटर सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *