जगदलपुर, 17 मार्च 2023/ सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत बस्तर सांसद श्री दीपक बैज के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य हेतु 09 लाख 95 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा दी गई।
विकासखंड लोहण्डीगुड़ा ग्राम पंचायत चित्रकोट घूमरमुड में मंच एवं शेड निर्माण कार्य हेतु 02 लाख 91 हजार रूपए, विकासखंड दरभा के ग्राम पंचायत कोयनार के सुंडीपारा वार्ड क्रमांक-01 में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य हेतु 04 लाख 79 हजार रूपए और विकासखंड बस्तर के ग्राम पंचायत चेराकुर में पानी टेंकर प्रदाय कार्य हेतु 02 लाख 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। साथ ही क्रियान्वयन ऐजेंसी हेतु संबधित क्षेत्र के जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी को बनाया गया है।