अम्बिकापुर 17 मार्च 2023/ तम्बाकू उत्पाद निषेध दिवस के अवसर पर जिले में तम्बाकू उत्पाद निषेध जागरूकता संबंधी चित्रकला प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों को शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 पी.एस.सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ0 आर0एन0गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ0 वाई0के0किण्डो, डॉ0 शैलेन्द्र गुप्ता, श्री राजेश गुप्ता, डीपीएम डॉ0 पुष्पेन्द्र राम की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया।
बताया गया कि जिले में लगभग 110 शिक्षण संस्थानों में तम्बाकू तथा धूम्रपान संबंधी जागरूकता कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के आपसी समन्वय से चलाया गया। शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को चित्रकला संबंधी सामाग्री प्रदाय किया गया था। प्रथम पुरस्कार वी.केयर नर्सिंग कॉलेज के कु. सोनम साहू, द्वितीय पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के ऋषभ घोष, तृतीय पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के दीक्षा वाजपेयी को एवं अन्य सांत्वना पुरस्कार कस्तूरबा गांधी स्कूल की कु.साक्षी, लक्ष्मी सांडिल्य, जितेश कुमार, मोनी, मानवीय, माया को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया।