गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 मार्च 2023/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरेला में आज जिला स्तरीय राष्ट्रीय अप्रेन्टिस मेला का आयोजन किया गया। मेले में 4 प्रतिष्ठानों द्वारा 20 पदों पर नियुक्ति के लिए 97 प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इन व्यवसायों में विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, कोपा (टेली के साथ), स्टेनो हिन्दी एवं वेल्डर शामिल है।
अप्रेन्टिस मेले में संस्था के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह आर्मो, अप्रेन्टिस प्रभारी बिलासपुर संभाग श्री अनुराग तिवारी, संस्था प्रमुख शासकीय आईटीआई मरवाही श्री राजेश दास मानिकपुरी और संस्था प्रमुख आईटीआई पेण्ड्रा श्री संत कुमार मरकाम सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।