छत्तीसगढ़

*सुघ्घर पढवइया योजना के अंतर्गत पीजीबीटी एवं डाईट की टीम ने किया प्राथमिक शाला का दक्षता आँकलन*

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, मार्च 2023/ सुघ्घर पढवईया योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ की समस्त शालाओं में चल रहे दक्षता अभियान के अंतर्गत थर्ड पार्टी आँकलन के लिए पीजीबीटी बिलासपुर की टीम के साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्रा के सदस्य जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के अंतर्गत पेण्ड्रा ब्लाक की शास प्राथमिक शाला पंडरीखार पहुँचे। जहाँ सुघ्घर पढवईया अभियान के तहत निर्धारित प्रपत्र के आधार पर प्रश्नोत्तर द्वारा बच्चों के स्तर का आँकलन किया गया। आँकलन के दौरान बच्चे प्रश्नों का जवाब देते नजर आए। एससीईआरटी के निर्देशानुसार निर्धारित टीम पीजीबीटी बिलासपुर से प्राचार्य श्रीमती रमाकांति साहू तथा संबंधित स्टाफ श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्री पवन पाण्डेय, सलीम जावेद, श्रीमती अजिता मिश्रा प्राथमिक शाला पहुँचे एवं डाइट पेण्ड्रा की ओर से व्याख्याता भरत सोनी एवं आशुतोष दुबे ने उनका सहयोग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक श्री खुरसाल सिंह आर्मो, सहायक शिक्षक श्री सुशील नामदेव, श्रीमती गीतांजली सिंह तथा प्राथमिक शाला के बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *