छत्तीसगढ़

मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने ली गई शुल्क की वापसी शुरू

अम्बिकापुर, मार्च 2023/ प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने बच्चों के द्वारा मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय अम्बिकापुर में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए शुल्क जमा किया गया था उसे वापस किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड द्वारा जिन बच्चो ने प्रवेश परीक्षा हेतु मेडिकल सर्फिकेट बनवाने का शुल्क जमा किया था उन्हें बोर्ड द्वारा शुल्क वापस किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री डीपी नागेश ने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा 20 मार्च तक 40 विद्यार्थियों का शुल्क 400 रुपये के मान से 16 हजार रुपए वापस कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु बनवाये गए मेडिकल सर्टिफिकेट शुल्क की वापसी सभी बच्चों को मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा आवेदन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता नही होने के कारण पूर्व में जिन बच्चां ने मेडिकल सर्टिफिकेट हेतु शुल्क जमा किया था उन्हें वापस किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *