हाथों में तख्ती लिए नन्हे-मुन्नों ने भी मिलाए कदम से कदम
अम्बिकापुर 21 मार्च 2023/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक चलाये जाने वाले पोषण पखवाड़ा का शुभांरभ सोमवार को सीडीपीओ, सेक्टर सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों के द्वारा रैली निकाल कर किया गया। रैली में स्कूली बच्चों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हें-मुन्ने बच्चे हाथों में स्लोगन की तख्ती लेकर उत्साह से कदम से कदम मिलाए।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में पोषण पखवाड़ा के माध्यम से लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए सही पोषण की आवश्यकता तथा पोषण युक्त भोजन की जानकरी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी गई। रैली निकालने से पूर्व उपस्थित लोगों को पोषण पखवाड़ा, महिला एवं किशोरी स्वास्थ्य, खून की कमी, किशोरी सशक्तिकरण, बाल विवाह, मिलेट्स(ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, कुटकी एवं सांवां) को अपने भोजन में जोड़ने, मिलेट्स की उपयोगिता एवं उपलब्धता पर जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि पूर्वजों द्वारा मिलेट्स का उपयोग कर कैसे तंदुरुस्त रहते थे।