अम्बिकापुर 21 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है। 21 मार्च 2023 को हाई स्कूल का तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उड़िया तथा हायर सेकेण्डरी का मनोवैज्ञानिक विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। इस परीक्षा के लिए जिले में 72 केंद्र बनाए गए थे।
जिला प्रशासन द्वारा गठित उड़नदस्ता दल द्वारा विगत 21 मार्च को परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय केदारपुर, सेंट जेवियर्स, सरस्वती शिशु मंदिर, विवेकानंद, डि हिलाक्स पब्लिक स्कूल, बालक एवं करजी, कतकालो, बालक एवं कन्या सीतापुर, ढोढागांव, भूसू, मोनफोर्ट, बनेया, नर्मदापुर, कमलेश्वरपुर, डूमरडीह, बालक लुण्ड्रा, धौरपुर, बालक एवं कन्या लखनपुर एवं बालक उदयपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परीक्षा के दौरान नकल व अनैतिक कार्य के कोई प्रकरण नहीं पाया गया। सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से होना पाया गया।