जांजगीर-चांपा, 21 मार्च 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 06 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 24 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम मड़वा के श्री रघुकुमार के सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता फूलसाय, तहसील चांपा के ग्राम हथनेवरा के कु0 प्रियांशिका के सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता देवालीराम, श्रीमती कामेश्वरी बाई के सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति देवालीराम, तहसील अकलतरा के कु0 महेश्वरी कश्यप के सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता जमुनाशंकर, तहसील नवागढ़ के श्रीमती बृहस्पिति बाई के विद्युत प्रवाह के चपेट में आने से मृत्यु होने पर उनके पति जागेश्वर प्रसाद, तहसील पामगढ के ग्राम डोंगाकोहरौद श्री के आर्यन यादव के सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता शिवकुमार यादव, ग्राम नंदेली के कु0 सीता पटेल के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके भाई रामफल केा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।