सुकमा 21 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री हरिश एस. की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजना की गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आत्मा योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में खरीफ व रबी में किये गए कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही वर्ष 2023-24 की प्रस्तावित कार्ययोजना का कैफेटेरियावार चर्चा एवं अनुमोदन किया गया।
कलेक्टर ने आत्मा योजनांतर्गत प्रमुख घटकों जैसे फसल प्रदर्शन, कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण, कृषक समूह गठन, किसान संगोष्ठी, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रस्तावित अनुसंधान कार्ययोजना की समीक्षा की गई। उन्होंने कृषि एवं संबद्ध समवर्गीय विभागों उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, कृषि विज्ञान केंद्र को परस्पर समन्वय कर योजना का क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीएन कश्यप, कृषि एवं समवर्गीय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं कृषक प्रतिनिधि उपस्थित थे।