छत्तीसगढ़

समाधान शिविर में हितग्राहियों को मिला जाति प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड

अम्बिकापुर 21 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में लगातार सभी तहसीलों में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बतौली जनपद के ग्राम पंचायत झरगवां में मंगलवार को विकासखंड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 49 राशन कार्ड, 100 बी-1 खसरा, 10 ऋण-पुस्तिका, 50 जाति प्रमाण पत्र, खाद-बीज, 50 छाता व महिला बाल विकास विभाग के द्वारा पोषण टोकरी वितरित किया गया।
       शिविर में ग्राम पंचायत झरगवां और आसपास के ग्रामवासी शामिल हुए। शिविर में कुल ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न मांगों एंव समस्या से प्रशासनिक अमले को कुल 180 दिया गया। मौके पर ही अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया गया जिससे ग्रामीणों को तत्काल राहत मिली।
शिविर में अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, एसडीएम श्री रवि राही, एसडीओपी श्री ध्रुवेश जायसवाल सहित तहसीलदार तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *