छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ग्राम खडख़ड़ी में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

  • मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ
  • मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना से वाणिज्यिक पौधे लगाने वाले किसानों को मिलेगा आर्थिक लाभ
    मोहला, मार्च 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया। मुख्यमंत्री ने अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम खडख़ड़ी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना शुभारंभ किया। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए शुरू की गई है। श्री बघेल ने विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष से योजना का ऑनलाइन शुभारंभ कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ में वनों के संरक्षण-संवर्धन तथा हरियाली के प्रसार के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना साबित होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने की। इस अवसर पर जिले में मुख्यमंत्री ने शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दुपत्ता सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में राशि हस्तांतरित की। राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी राजनांदगांव जिला यूनियन अंतर्गत 120 हितग्राहियों को शहीद महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत 1 करोड़ 74 लाख 90 हजार रूपए का वितरण किया गया। इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता जुड़े रहे।
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर वन संसाधन अधिकारों को लोगों तक सुगमता से पहुंचाने के लिए मोबाईल आधारित एफआरए टूल का लोकार्पण किया और वनोपज आधारित अर्थव्यवस्था को गति देने तथा व्यापारियों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ में नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जंगल और यहां की जैव विविधता छत्तीसगढ़ की पहचान है। हमारी कला, संस्कृति, परम्पराएं, दर्शन, चिंतन, आध्यात्म, इतिहास सब कुछ हमारे जंगलों से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ के वन पूरे देश की धरोहर है। इन वनों से पूरे देश का पर्यावरण जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे जंगल बचे रहे, हमारा पर्यावरण बचा रहे, जंगल से जुड़ी हमारी गौरवशाली संस्कृति बची रहे और खूब फले-फूले इस दिशा में बीते चार वर्षों के दौरान हमारी सरकार ने लगातार काम किया है।
    कार्यक्रम में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम ने कहा कि वृक्ष रोपण करना अति आवश्यक है। वृक्ष रोपण अभी की बात नहीं है यह हमारे देश की बहुत पुरानी परंपरा रही है। जहां जगह खाली होती है तो वहां वृक्ष लगाना बहुत फायदेमंद है, क्योंकि पर्यावरण से शुद्ध हवा मिलती है। उन्होंने कहा कि जैसे खेती कर लाभ कमा सकते हैं, वैसे ही अब वृक्ष लगाने प्रोत्साहित करना जरूरी है जिससे अब किसान आय अर्जित कर सकते हैं।
    कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना द्वारा वृक्ष लगाकर किसान अधिक लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपने पड़त भूमि एवं मेढ़ में वृक्ष लगा सकते हैं। बड़े किसान व्यापक पैमाने पर इस योजना के तहत वृक्ष लगाकर अधिक लाभ ले सकते हैं। किसानों के पास पड़त एवं बंजर भूमि रहती है, वहां इस योजना का अधिक उपयोग कर अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। ऐसे किसान जो व्यापक पैमाने पर वाणिज्यिक पौधे लगायेंगे जिसे देख कर अन्य छोटे एवं मध्यम किसान भी प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत ग्राम खड़खड़ी के किसान श्री रोशन सिन्हा द्वारा अपने आधे एकड़ जमीन में सफेद चंदन के पौधे लगाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
    वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी किसानों को दी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत इस वर्ष 12 प्रकार की प्रजाति के वृक्ष का रोपण किया जाएगा। इनमें क्लोनल यूकलिप्टस, रूटशूट टीक, टिश्यू कल्चर, चंदन, मेलिया दुबिया, सामान्य बांस, टिश्यू कल्चर बम्बू, रक्त चंदन, आंवला, खमार, शीशम तथा महानीम आदि के पौधे रोपे जाएंगे। इस अवसर पर जिले के शहीद महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 7 हितग्राहियों के खाते में कुल 14 लाख रूपए की राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण का प्रमाण पत्र दिया गया। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन तथा उपस्थित अतिथितियों द्वारा किसान श्री रोशन सिन्हा के खेत में चंदन के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी श्रीमती कुमारी बाई जुरेशिया, एसडीएम श्री हेमेन्द्र भुआर्य, तहसीलदार श्री मनोज रावटे, श्री जनपद सभापति अंबागढ़ चौकी श्रीमती खोमेन्द्री चमन गावरे, वन सभापति जनपद अंबागढ़ चौकी श्रीमती योगमाया साहू, सरपंच खडख़ड़ी श्रीमती शारदा बाई सहित जनप्रतिनिधि, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *