जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
सुकमा 22 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री हरिस एस. की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अत्यधिक दुर्घटना जन्य वाले क्षेत्रों एवं सड़कों का चिन्हांकन, वाहनों के स्पीड को नियंत्रित करने के लिए मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण करने, विभिन्न मार्गों एवं मुख्य स्थानों पर सुरक्षा के किए गए उपायों की समीक्षा कलेक्टर ने की। उन्होंने विपरित दिशा में वाहन चालाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही और यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए जन जागरूकता का आयोजन कराने कहा।
बैठक में बाईक, स्कूटी इत्यादि से स्कूल पहुंचने वाले 12-17 आयु वर्ग के बच्चों और उनके पालकों को यातायात नियमों का पालन कराने संबंधी जानकारी, सड़कों, फुटपाथ तथा पार्किंग स्थलों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, सड़कों पर वाहन चालन को प्रभावित करने वाले मवेशियों को हटाने के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग को सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को एम्बुलेंस समेत प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीएन कश्यप, डीएसपी ट्रेफिक श्री अमित देवांगन, जिला परिवहन अधिकारी श्री शिवभगत रावटे, सहित लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।