बन्नाकडीह में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बिलासपुर, 24 मार्च 2023/जल जीवन मिशन अंतर्गत विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम बन्नाकडीह में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान सोसायटी के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को जल के रख-रखाव, संरक्षण एवं संवर्धन के विषय में जानकारी देते हुए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को जल के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। कार्यक्रम में ग्रामीणों की सामुदायिक सहभागिता एवं जलकर वसूली के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। वर्षा जल के संचय, रूफरेन वॉटर हार्वेस्टिंग एवं सोक्ता गड्ढा बनाने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम में अभियान सोसायटी के टीम लीडर श्री विनोद सिंह, नोडल अधिकारी श्री पी.के.महतो, क्वाडिनेटर सुश्री हिमांगी बघेल, डब्ल्यूक्यूएमएस के क्वाडिनेटर सुश्री सभ्या बंदे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।