छत्तीसगढ़

आधुनिक हुआ रेस्क्यू आपरेशन, रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे व्यक्ति को निकाला सुरक्षित

जांजगीर में राहुल को निकालने वाली टीम के सदस्यों ने तुंगल डैम में किया माकड्रिल
सुकमा, 24 मार्च 2023/ जांजगीर में राहुल को निकालने वाली टीम के कौशल को पूरे देश ने देखा। इस टीम के सदस्यों ने और नगर सेना के जवानों ने बाढ़ में फंसे व्यक्ति को बचाने के लिए मॉकड्रील किया। माकड्रिल में गांव के ग्रामीणों ने बाढ़ में फंसे व्यक्ति की सूचना नगर सेना के जवानों को दी। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही मौके पर आधुनिक संसाधनों के साथ पहुंची एनडीआरएफ और नगर सेना ने बाढ़ में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं लाइफ सेविंग ड्रग और अन्य तैयारियों के साथ तट पर तैनात दस्ता और स्वास्थ्य विभाग के दल ने पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस की सहायता से बेहतर उपचार के लिए रवाना किया गया। डायविंग, मेडिकल और प्रशासनिक टीम के समन्वय से मॉकड्रिल का सफल संचालन किया गया। उल्लेखनीय है कि बाढ़ आपदा से पीड़ित को निकालने के इस माकड्रिल को देखने बड़ी संख्या में जुटे हुए लोगों ने देखा कि किस तरह व्यावहारिक रणनीति ऐसी आपदा की स्थिति में निकाली जा सकती है।

रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन काफी आधुनिक हो रहा। विभिन्न आपदाओं में फंसे व्यक्तियों को बचाने के लिए आधुनिक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। आपरेशन पूरा करने के लिए हाइटेक संसाधनों का उपयोग किया गया। वहीं बाढ़ में फंसा व्यक्ति रेस्क्यू के दौरान काफी पानी पी चुका होता है, जिसे निकालने की विधि मॉकड्रील में बताई गई।

डिप्टी कलेक्टर दुलीचंद बंजारे ने रेस्क्यू टीम को रेस्क्यू की शानदार कौशल प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा कि बाढ़ में फंसे व्यक्ति को बिना विलम्ब किए सूझबूझ और तत्परता से आधे घंटे के भीतर बाहर निकाला और पीड़ित को प्राथमिक उपचार के साथ बेहतर उपचार के लिए रवाना किया। संकट के समय घंटों तक सहायता के लिए उपलब्ध रहना और तेजी से रणनीति से काम करना काबिलेतारीफ है।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा,  डिप्टी कलेक्टर श्री अजय मोड़ियाम,  डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधु तेता, जिला नगर सेना प्रभारी श्री एएस नेताम प्रभारी, एनडीआरएफ के अस्सिटेंट कमाडेंट श्री गौरव जागटे, इंस्पेक्टर श्री महाबीर मोहन्ती, सब इंस्पेक्टर श्री एस के सिन्हा और आपदा मित्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *