छत्तीसगढ़

किसान हुए खुश, अब 15 क्विंटल के बदले सरकार समर्थन मूल्य पर 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदेगी धान

किसानों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया

रायपुर, 24 मार्च 2023. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 23 मार्च को विधानसभा में किसानों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की घोषणा की है। इस फैसले से प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर है। कृषि प्रधान बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के अंतर्गत ग्राम मुंगलाटोला निवासी किसान श्री संतोष वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रति एकड़ 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है। इससे आने वाले समय में प्रदेश के किसान खुशहाल होंगे। जब किसान खुशहाल होंगे तो प्रदेश के बाजार में पैसा आएगा और व्यापार-व्यवसाय भी बढ़ेगा। ग्राम लोधी खपरी के किसान श्री थानसिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय से निश्चित रूप से किसान खुशहाल होंगे। किसान हितैषी मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश के किसानों में खुशी का माहौल है।

विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम नारायणपुर के किसान श्री सुशील साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं एक किसान हैं। वे किसानों के दुःख-दर्द को समझते हैं। मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय से अब 15 क्विंटल के बजाय 20 क्विंटल धान बेच सकेंगे। ग्राम चक्रवाय निवासी श्री झम्मन बघेल ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि किसान खुशहाल रहेंगे तो प्रदेश खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से किसानों का उत्साह दोगुना हो गया है। ग्राम मोहलाईन के किसान श्री सुरेश साहू ने कहा कि भूपेश सरकार ने पिछले चार साल के दौरान किसानों के हित में उनकी बेहतरी के लिए अनेक कदम उठाएं हैं। सरकार ने कार्यभार ग्रहण करते ही सर्वप्रथम किसानों का कर्ज माफ किया। अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान उपार्जन से किसानों की स्थिति में काफी सुधार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *