छत्तीसगढ़

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सीमा बढ़कर 20 क्विंटल प्रति एकड़ होने पर किसानों में खुशी की लहर

कांकेर जिले के किसानों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जताया आभार

रायपुर, 24 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 क्विंटल प्रति एकड़ से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ करने की घोषणा का किसानों ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री के इस किसान हितैषी फैसले से उत्तर बस्तर कांकेर जिले के किसानों में खुशी की लहर है।

चारामा विकासखण्ड के ग्राम भिरौद के कृषक एवं ग्राम पटेल नंदकुमार नागराज ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों के हित में काम किया है, सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया, दो रूपये प्रति किलों की दर से गौठानों में गोबर की खरीदी शुरू की, बिजली बिल हॉफ किया तथा ग्राम पटेलों का मानदेय भी बढ़ाया है, अब समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से खरीदी करने की घोषणा की गई है, जो स्वागतेय है। श्री नागराज ने कहा कि वे चारामा विकासखण्ड के ग्राम पटेल संघ का उपाध्यक्ष भी हैं, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम पटेलों का भी मानदेय बढ़ाया है, जो अब तक नहीं हुआ था। उन्होंने गत दिवस विधानसभा में घोषणा कि है कि किसानों का धान 15 क्ंिवटल प्रति एकड़ से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा, यह किसानों के हित में लिया गया बहुत बड़ा फैसला है। मैं उनके इस निर्णय का स्वागत करता हूॅ।

चारामा विकासखण्ड के ही ग्राम किशनपुरी के कृषक सदाराम कोमरा ने भी प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हमेशा किसानों के हित को ध्यान में रखा है। उनके द्वारा लिये गये फैसले से किसान लाभान्वित हुए हैं। मेरे पास 06 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें धान की फसल लेता हूॅ। पिछले वर्ष 190 कट्टा धान का विक्रय किया था, इस वर्ष प्रति एकड़ 20 क्विंटल की दर से धान की खरीदी करने का निर्णय लिया गया है, जिससे मुझे फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले में वर्ष 2020-21 से 2022-23 तक 32 नये धान खरीदी केन्द्र खोले गये है तथा इस विपणन वर्ष में 86 हजार 797 किसानों से 04 लाख 09 हजार 593 मेट्रिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *