- कलेक्टर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य, सुपोषण एवं शिक्षा की दिशा में किये जा रहे कारगर कार्य
- कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में दी जानकारी
मोहला, मार्च 2023। भारत सरकार नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा तथा शिशु सुरक्षा के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस संबंध में आज नीति आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आकांक्षी जिलों में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा तथा शिशु सुरक्षा के लिए किये जा रहे प्रस्तावों, कार्ययोजना और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिले में इन क्षेत्रों के लिए किए जा रहे कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले से नीति आयोग को 2 करोड़ 20 लाख रूपये के प्रस्ताव भेजे गए थे। आकांक्षी जिला अंतर्गत जिले में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं शिशु सुरक्षा तथा विभिन्न आयामों में कार्य किये जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा विकास की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। नीति आयोग द्वारा इस राशि के स्वीकृत होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा विकास की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य, सुपोषण एवं शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए कार्य किया किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग भारत शासन द्वारा 24 जिलों के एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं शिशु सुरक्षा को मजबूत एवं सशक्त करने कार्य किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का इसके लिए चयन किया गया है। इससे जिले के अंतिम छोर तक बच्चों को लाभ पहुंचाने की दिशा में यह पहल की जाएगी। इस योजना के क्रियान्वयन से शिशु देख-रेख, सुरक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा को सशक्त करने के लिए कार्य किया जाएगा। यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में कारगर सिद्ध होगी। आकांक्षी जिला में शिशु देख-रेख एवं सुरक्षा तथा शैक्षणिक विकास के लिए कार्य किया जाएगा। जिसमें बच्चों के विकास के लिए अभिभावकों के साथ सामुदायिक सहभागिता बढ़ेगी। बच्चों के सुपोषण की स्थिति एवं शैक्षणिक स्तर सहित समग्र विकास की दिशा में कार्य होंगे।