छत्तीसगढ़

*मुख्यमंत्री 25 मार्च को रीपा के तहत निर्मित औद्योगिक इकाईयों का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण*

कलेक्टर ने डोंगरिया और बारिउमराव के रीपा का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

          गौरेला पेंड्रा मरवाही, मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 मार्च शनिवार को राजधानी रायपुर से रीपा के तहत निर्मित औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने मरवाही ब्लाक के डोंगरिया और पेंड्रा ब्लाक के बारिउमराव के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने डोंगरिया में दाल मिल प्रसंस्करण, पेपर कप, प्लेट एवं थाली निर्माण, एलईडी बल्ब एवं सोलर लाइट इकाई और बायोफ्लॉक (मछली) पालन इकाई के लोकार्पण की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होने लोकार्पण समारोह के लिए मंच, साज-सज्जा, प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और एलइडी बल्ब तैयार करने की प्रक्रिया, ब्रांड का नाम, पैकेजिंग आदि की जानकारी ली। इसी तरह पेपर कप, प्लेट एवं थाली निर्माण इकाई मशीन को ऑपरेट कराकर जांच परख की। उन्होने समूह की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने कोटेशन रेट मंगा कर रा-मटेरियल की पूर्ति करने के निर्देश दिए। साथ ही तैयार माल को रखने के लिए रैक की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारीउमराव में फ्लाई एश-ब्रिक्स निर्माण इकाई, सीएलसी ब्लॉक निर्माण इकाई एवं स्टेशनरी निर्माण इकाई का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आरके खूटे, जिला मिशन प्रबंधक श्री डीएस सोनी, जनपद सीइओ डॉ राहुल गौतम एवं श्री नारद मांझी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि रीपा के तहत जिले के 6 पंचायतों में औद्योगिक इकाइयां संचालित होनी है। रीपा के तहत बंसीताल मरवाही में दाल मील, फ्लाई एश एवं खाद्य प्रसंस्करण ईकाइ, अड़भार पेंड्रा में पूजन सामग्री, सुगन्धित चावल प्रसंस्करण केंद्र, बोरी-बारदाना एवं पशु आहार इकाई, पतरकोनी गौरेला में नमकीन मिक्चर इकाई, मसाला एवं फ्लाई एश निर्माण इकाइ और धनौली गौरेला में गोबर पेंट इकाई, कोदो प्रसंस्करण वनोपज एवं दोना पत्तल निर्माण इकाई प्रारंभ किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *