रायपुर 25 मार्च 2023/ जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर कार्यालय के अंतर्गत आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों (चौकीदार, वाटरमेन एवं स्वीपर) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु कार्यालय द्वारा विज्ञापन क्रमांक 2445 / तीन-03-04/2009 रायपुर, दिनांक 10.11.2022 के परिप्रेक्ष्य में पात्र आवेदकों का साक्षात्कार दिनांक 26 मार्च से 29 मार्च तक जिला
न्यायालय परिसर रायपुर में रखा गया है।इस संबंध में विस्तृत विवरण जैसे साक्षात्कार की तिथि, समय, बोर्ड, प्रवेश पत्र आदि की जानकारी हेतु जिला न्यायालय रायपुर के वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/raipur का अवलोकन किया जा सकता है। पृथक से डाक या ईमेल के माध्यम से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किया जावेगा।
क्रमांक/03-50/कोसरिया