अम्बिकापुर 27 मार्च 2023/ पोषण पखवाड़ा के दौरान जिले में आवश्यक व्यवहार परिवर्तन एवं श्रीअन्न (मिलेट्स) का भोजन में पौष्टिक लाभ दिलाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम 3 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के आंगनबाड़़ी केन्द्रों में बच्चों के द्वारा फैन्सी ड्रेस के माध्यम से पोषण जागरूकता का संदेश दिया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोषण पखवाड़ा में आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिलेट्स पर जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता एवं ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
ज्ञातव्य है जिले के नागरिकों के सहयोग से कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। पोषण के प्रति जागरूकता, व्यवहार परिवर्तन संप्रेषण एवं पोषण संवाद के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।