छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए बड़ी संख्या में प्रगणक की ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश

– कलेक्टर ने प्रगणकों को गुणवत्तापूर्ण विशेष प्रशिक्षण देने के दिए निर्देश
– जिले में निवासरत ग्रामीण परिवारों का सर्वेक्षण कार्य 1 अप्रैल से प्रारंभ कर 30 अप्रैल 2023 तक पूर्ण करने कहा
मोहला 27 मार्च 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है। जिले में निवासरत ग्रामीण परिवारों का सर्वेक्षण कार्य 1 अप्रैल से प्रारंभ कर 30 अप्रैल 2023 तक पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए बड़ी संख्या में प्रगणक की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आकलन कर, प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर कियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण हेतु उपयोग किया जाना है। इसके लिए प्रगणकों की ड्यूटी लगाई जाएगी एवं अच्छे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रगणकों को प्रशिक्षण के दौरान एसईसीसी 2011 की सूची, प्रधानमंत्री आवास स्थाई प्रतीक्षा सूची, आवास प्लस सूची, राशनकार्डधारी परिवारों की सूची, धान विकय का किसान पंजीयन सूची एवं मनरेगा जॉबकार्ड सूची प्रदाय की जाएगी। ग्राम पंचायत में नियुक्त प्रगणकों की संख्या के आधार पर आवश्यक संख्या में सूचियां पहले से ही तैयार कर ली जाए। जिला स्तर से जनपद स्तर के नोडल अधिकारी का तथा जनपद स्तर से सुपरवाईजरों का सर्किल आधार पर लॉगिन बना कर उपलब्ध कराया जाना है।
सर्वेक्षण कार्य के लिए जनपद स्तर से रिजर्व सुपरवाईजर का तथा सुपरवाईजर द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए रिजर्व टीम सहित प्रगणक दल का गठन किया जाएगा। सुपरवाईजर द्वारा प्रगणक दलों के चयन के समय यह विशेष ध्यान रखा जाए कि दल में शामिल दोनों सदस्यों में से किसी एक सदस्य के पास एन्ड्राईड मोबाईल अनिवार्य रूप से है। जिला स्तर पर सर्वेक्षण में आने वाली कठिनाईयों के समुचित समाधान हेतु एक ट्रबल शूटर की नियुक्ति की जाएगी। जिसे इसी कार्य हेतु स्वतंत्र मोबाईल नंबर प्रदान किया जाएगा। यदि जिला स्तर पर समस्या का समाधान संभव न हो तो राज्य स्तर पर इस हेतु निर्धारित ट्रबल शूटर से संपर्क किया जा सकेगी। सर्वे का संपूर्ण कार्य एप के माध्यम से किया जाना है किंतु समानांतर रूप से प्रपत्र की जानकारी हार्ड कॉपी में भी दर्ज की जावे तथा प्रपत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर प्रगणक एवं सर्वेक्षित परिवार के मुखिया, सदस्य के हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान प्राप्त किया जाना होगा। यदि किसी गांव में इंटरनेट की समस्या हो तो भी सर्वे की जानकारी एप में ऑफ लाइन मोड में भरी जाए तथा जहां इंटरनेट उपलब्ध हो वहां से जानकारी सिंक की जाएगी। यदि किसी कारणवश गांव में एप में जानकारी भरने में कठिनाई हो, तो सारी जानकारी प्रपत्र में भरकर लाना होगा और उसे बाद में एप में एन्ट्री करना है, परन्तु सारी जानकारी की एप में एन्ट्री अनिवार्य रूप से करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *