जगदलपुर 27 मार्च 2023/ कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी (पंचायत) श्री चंदन कुमार ने पंचायत उप निवार्चन 2023 में ग्राम पंचायतों की त्रुटी रहित फोटो युक्त निर्वाचन नामावली तैयार करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अनुविभागीय दण्डाधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदारों को दायित्व दिया गया है। इसमें अनुविभागीय दण्डाधिकारी जगदलपुर को जनपद जगदलपुर के पण्डरीपानी-02, तितिरगांव, बुरूंदवाड़ा सेमरा और बिलोरी-01 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार जगदलपुर को बनाया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी बस्तर को ईच्छापुर-01, सालेमेटा-02 और रेटावंड में तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बस्तर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बस्तर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बकावंड जनपद के चेकनार, मरेठा और लावागांव का तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बकावंड को बनाया गया है।
लोहण्डीगुड़ा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को मारडूम का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार लोहण्डीगुड़ा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तोकापाल को जनपद तोकापाल के पोटानार, बड़ेमोरठपाल, एर्राकोट तथा तहसीलदार तोकापाल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद दरभा में बड़ेकड़मा, चिड़पाल, तहसीलदार दरभा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद बास्तानार में बड़ेकाकलूर-01, कापानार, कण्डोली अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तोकापाल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार बास्तानार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया। अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी को बनाया गया।