छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री के सलाहकार ने किया ग्राम धरइेई के रीपा का निरीक्षण

मुंगेली, मार्च 2023// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने कलेक्टर श्री राहुल देव के साथ विगत दिनों पथरिया विकासखण्ड के ग्राम धरदेई के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां किए जाने वाले विभिन्न आयमूलक गतिविधियों, आर. ओ. प्लांट मशीन यूनिट आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवागंन, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, जनपद पंचायत लोरमी के उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्राम धरदेई के गौठान में श्री शर्मा ने रीपा से जुड़े स्व सहायता समूह महिलाओं, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों और स्थानीय उद्यमी को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने तथा गावों के युवाओं, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने उन्हें उद्यमिता से जोड़ने के लिए प्रदेश के कुल 300 गौठानों को औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं को रीपा से जुड़ने और विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने प्रोत्साहित किया। श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को शासन की महत्वाकांक्षी रीपा में अधिक से अधिक परम्परागत व्यवसाय से जुड़े समाज के लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। जिससे उनके जीवन में गुणात्मक सुधार हो सके। कलेक्टर ने बताया कि जिले के 06 गौठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित किए गए हैं। ग्राम धरदेई के रीपा में बाजार के मांग अनुरूप आर. ओ. वाटर प्लांट से मिनरल वाटर तैयार किया जा रहा है। इसी तरह लोरमी विकासखण्ड के ग्राम चंदली के रीपा में गोबर पेंट का उत्पादन किया जा रहा है। अब तक 1020 लीटर गोबर पेंट का उत्पादन कर 225 लीटर विक्रय किया गया है तथा 170 लीटर का गोबर पेंट का विक्रय हेतु आर्डर प्राप्त हो चुका है। गोबर पेंट जिला मुख्यालय में शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित सी-मार्ट में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *