छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा पीड़ितो के 6 वारिसों को 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

बीजापुर 28 मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (6)4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए कुल 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अंतर्गत सर्पदंश से मृत्य के 1 प्रकरण में मृतक मनबोध लेकाल के निकटतम वारिस उनकी पत्नि अगनबती लेकाल ग्राम ओड़सा तहसील भैरमगढ़। इसी तरह पानी में डूबने से मृत्यु के 5 प्रकरण में मृतक पिडोराम लेकाम के निकटतम वारिस उनकी पत्नि फुलमती लेकाम ग्राम एवं तहसील भैरमगढ़, मृतिका बसंती कोरसा निकटतम वारिस उनके पिता रमेश कोरसा ग्राम पेदाकोड़ेपाल तहसील बीजापुर, मृतिका अंजिला कोरसा निकटतम वारिस उनकी माता दशरी कोरसा ग्राम पेदाकोड़ेपाल तहसील बीजापुर, मृतिका सोरा तेलम निकटतम वारिस उनकी माता शांति तेलम ग्राम नैमेड़ तहसील बीजापुर एवं मृतिका खुशबु तेलम निकटतम वारिस उनके पिता बदरूराम तेलम ग्राम नैमेड़ तहसील बीजापुर को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।

सुघ्घर पढ़वईया योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर में थर्ड पार्टी आंकलन किया गया
बीजापुर 28 मार्च 2023- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं डीईओ श्री बलीराम बघेल के मार्गदर्शन में सुघ्घर पढ़वईया योजना के तहत जिले की सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं का पोर्टल में शत् प्रतिशत पंजीयन करवाते हुए डाइट के माध्यम से उक्त योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जाना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में  गुरुवार दिनांक 23 मार्च को राज्य कार्यालय  CTE  से प्राध्यापक  एसके तिवारी, शांतनु विश्वास एवं डाइट के अकादमिक टीम ने शासकीय  कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर में थर्ड पार्टी आंकलन किया। इस दौरान 90 बच्चों की दक्षता को एससीईआरटी द्वारा निर्धारित विषयों के अनुरुप विभिन्न टूल्स एवं  NICler App के माध्यम से आंकलन किया गया। बच्चों ने आंकलनकर्ताओं को बड़ी सहजता एवं सरलता से उत्तर दिए । स्कूल में शिक्षकों द्वारा नवाचार के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है। पढ़ाई के लिए डिजिटल कक्ष उपलब्ध हैं। इस मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डाइट प्रभारी सरिता दुब्बा एवं विनय गजभि, व्याख्याता, मनोज कावटी व्याख्याता, विद्याभूषण नेताम शिक्षक, भूपति नक्का सहायक शिक्षक एवं प्रेमलता दुर्गम शिक्षक  एवं  शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर से प्राचार्य सुश्री नीता शुरटी, शिक्षक कु. सुनीता गोनेट ने आंकलन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किए। वहीं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डालेंद्र देवांगन, खण्ड स्त्रोत समन्वयक  कामेश्वर दुब्बा एवं संकुल समन्वयक  विजेन्द्र भदौरिया तथा समग्र शिक्षा से डीपीएमयू  टीम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *