अम्बिकापुर 28 मार्च 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करवाई जा रही है। उन्होंने अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर एवं सीतापुर अनुभाग के लिए रजिस्ट्रीकरण सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के द्वारा अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर एवं सीतापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए आदेश जारी किया गया है। अनुविभाग अम्बिकापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरईटिकरा, कुनिया कला एवं सुखरी, अनुविभाग लखनपुर के लिए लहपटरा व गणेशपुर, अनुविभाग उदयपुर के लिए ग्राम पंचायत पुटा व बुले, अनुविभाग सीतापुर के अंतर्गत सूर व आरा के लिए आदेशित किया गया है।
ज्ञातव्य है कि उपरोक्त क्षेत्रों के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संबंधित अनुविभागीय पदेन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व पर्यवेक्षण अधिकारी देखरेख का कार्य करेंगे।