छत्तीसगढ़

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विकास कार्य हेतु 48 लाख से अधिक राशि की प्रशासकीय स्वीकृति

जगदलपुर, 28 मार्च 2023/ सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत बस्तर सांसद श्री दीपक बैज के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य हेतु 48 लाख 05 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा दी गई।
विकासखंड लोहण्डीगुड़ा ग्राम पंचायत कुम्हली कुम्हली से नदी तट तक 1050 मीटर सड़क उन्नयन कार्य हेतु 02 लाख 58 हजार रूपए, ग्राम पंचायत तारागांव ने पंडरू घर मार्ग में 100 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 03 लाख 73 हजार रूपए, सीसी सड़क निर्माण कार्य पंचायत भवन मार्ग में 100 मीटर 03 लाख 73 हजार रूपए, विकासखंड जगदलपुर के ग्राम पंचायत कालीपुर में कालीपुर हल्बापारा में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य हेतु 09 लाख 85 हजार रूपए, ग्राम पंचायत जमावाड़ा में मिलकू घर से मधू घर तक कुमापारा 200 मीटर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 06 लाख 22 हजार रूपए,  ग्राम पंचायत माड़पाल ने सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य हेतु 04 लाख 90 हजार रूपए, विकासखंड बास्तानार के ग्राम पंचायत साडरा बोदेनार में मंगडू घर से बुधराम घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 05 लाख 32 हजार रूपए, ग्राम पंचायत छोटेकिलेपाल में ग्राम अदवाल पटेलपारा मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य के लिए 03 लाख 79 हजार रूपए, विकासखंड बस्तर के ग्राम पंचायत मंुडागांव में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य हेतु 05 लाख रूपए और ग्राम पंचायत बड़े आमाबाल में चबूतरा सह शेड निर्माण कार्य धवड़ागुड़ा पारा में 02 लाख 93 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। साथ ही क्रियान्वयन एजेंसी हेतु संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *