- आवासीय कोचिंग के लिए प्री-टेस्ट 29 मार्च को
- विद्यार्थियों की सुविधा के लिए तीनों विकासखंड में 3-3 परीक्षा केंद्र
- प्री-टेस्ट में जीव विज्ञान संकाय के कक्षा 12वीं में अध्ययनरत एवं ड्राप आउट विद्यार्थी होंगे शामिल
- जिले के 100 विद्यार्थियों को कराई जाएगी नीट, नर्सिंग परीक्षा की तैयारी
मोहला 28 मार्च 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिले में नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंटेªंस टेस्ट) प्रवेश परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवासीय कोचिंग खोली जा रही है। मेडिकल फील्ड में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए जिले में कोचिंग संचालित किया जाएगा। इसके लिए 29 मार्च 2023 को प्री-टेस्ट लिया जा रहा है। इस प्री-टेस्ट में जीव विज्ञान संकाय के कक्षा 12वीं में अध्ययनरत एवं ड्राप आउट विद्यार्थी शामिल होंगे। शामिल विद्यार्थियों में से 100 विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा के साथ कोचिंग प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिला गठन के बाद विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कोचिंग संचालित किया जाएगा। इस प्री-टेस्ट में जिले के लगभग 800 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्री-टेस्ट के लिए तीनों विकासखंड में 3-3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिससे विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके। विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र लेकर प्री-टेस्ट केंद्र में देने उपस्थित हो सकते हैं। परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमें मेरिट के आधार पर ही कोचिंग के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।