सुकमा, मार्च 2023/ कैबिनेट मंत्री श्री कवासी लखमा ने जिलेवासियों को रामनवमीं की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने सुकमा में स्थिति राम मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों में श्री राम भगवान के प्रति गहरी आस्था है। प्रदेश सरकार ने सुकमा स्थित रामाराम मंदिर को रामवनगमन पथ के रूप में विकसित कर रही है, जिससे जिले में संंस्कृति और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
श्री लखमा ने जिला अस्पताल सुकमा का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजनों को मुहैया कराई जाने वाली स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से रूबरू होकर कुशल क्षेम जाना और अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। श्री लखमा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्रदान करने और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इसी का परिणाम है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार से अब जिलेवासियों को निश्चित रूप से इसका लाभ मिल रहा है, जिससे अन्य जिला और सीमावर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों पर निर्भरता भी कम होने लगी है। लगभग सभी स्वास्थ्य सेवाएं जिले के अस्पताल में ही आमजनों को मिल रही हैं। वहीं हाट बाजार क्लिनिक और मोबाईल मेडिकल यूनिट जैसी हितकारी योजनों के संचालन से दूरस्थ इलाके के ग्रामीणों को साप्ताहिक बाजार के साथ ही ग्राम स्तर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही है।