छत्तीसगढ़

ग्रामीण महिलाओं को दिया जाएगा निःशुल्क आवासीय सिलाई प्रशिक्षण

बिलासपुर, 31 मार्च 2023/भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र कोनी में ग्रामीण बीपीएल महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय सिलाई प्रशिक्षण 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही तथा मुंगेली जिले की बीपीएल एवं ग्रामीण महिलाओं के लिए है। प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क है, जिसमें रहने के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षण में केवल 30 महिलाओं का ही चयन किया जाएगा। आवेदन करने वाली इच्छुक महिलाओं को अपने साथ आधार कार्ड की 3 छायाप्रति, राशनकार्ड की 3 छायाप्रति, स्वयं के बैंक पासबुक खाता की 1 छायाप्रति, मनरेगा जॉब कार्ड की 1 छायाप्रति, समूह के बैंक खाते की 2 छायाप्रति, आठवीं मार्कशीट की 2 छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो 4 प्रति में लाना होगा। प्रशिक्षण के लिए निर्धारित योग्यता आठवीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाएं 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चें को अपने साथ नहीं ला सकती। आवेदन ऑनलाईन गूगल फॉर्म के लिंक https://forms.gle/hQyMCGbrWQECrNbz5 के माध्यम से भी किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, कोनी थाना के पास, तुर्काडीह पुल के सामने, बिलासपुर में अथवा मो.नं. 9926201115, 9131741470 एवं 7477033935 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *