*निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पेंड्रा को 30 अप्रैल तक हैंडओवर करने के निर्देश*
*सेजेस कोटमीकला और कन्या शाला पेंड्रा के उन्नयन कार्य में लाएं तेजी*
*डाइट पेंड्रा के जर्जर छात्रावास और फिजिकल कॉलेज कर्मचारियों के जर्जर आवासों को करें डिस्मेंटल*
*मल्टीपर्पस स्कूल पेंड्रा के साधु हॉल का होगा नवीनीकरण*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, मार्च 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज पेंड्रा में नवनिर्मित माधवराव सप्रे प्रेस क्लब सहित विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने प्रेस क्लब सह वाचनालय तथा प्रेस क्लब के बाजू में बने गार्डन का अवलोकन किया। उन्होने प्रेस क्लब के सामने छोटा बाउंड्रीवाल बनाने तथा गार्डन के सामने लगे टाईल्स का विस्तार करते हुए प्रेस क्लब तक एक ही तरह के टाइल्स लगाने कहा। उन्होने गार्डन के अंदर माधवराव सप्रे जी की मूर्ति स्थापना के साथ ही परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश जालान भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पेंड्रा का निरीक्षण किया। यहां टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने भवन की फिनिशिंग कार्य में तेजी लाने तथा भवन के पीछे की ओर किचन शेड, भवन के चारों तरफ बाउंड्री वाल एवं भवन के सामने बाई ओर पार्किंग का निर्माण करते हुए संबंधित ठेकेदार को 30 अप्रैल तक भवन पूर्ण कर हैंडओवर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा का निरीक्षण किया। यहां सेजेस योजना के तहत हिन्दी मीडियम की कक्षाएं लग रही है। उन्होने साधु हॉल का नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए। इसके लिए डीएमएफ मद से राशि का प्रावधान किया गया है। कलेक्टर ने डाइट पेंड्रा का निरीक्षण किया और डाईट परिसर में प्रस्तावित ऑडीटोरियम निर्माण के लिए स्थल का अवलोकन किया। उन्होने डाइट परिसर के बाहर बने पुराने जर्जर हो चुके छात्रावास और फिजीकल कॉलेज कार्मचारियों के पुराने एवं जर्जर आवासीय भवनों को डिस्मेंटल घोषित कर तोड़वाने और नए कार्यो के लिए तकनीकी स्वीकृति का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमीकला का निरीक्षण किया। यहां मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार विद्यालय का उन्नयन कर सेजेस योजना के तहत हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं प्रारंभ किया जाना है। उन्होने शाला उन्नयन हेतु अतिरिक्त कमरे, प्रयोगशाला, शौचालय आदि के लिए तैयार ड्राइंग-डिजाइन का अवलोकन कर उन्नयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी तरह कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा का भी सेजेस के लिए उन्नयन किया जाना है। कलेक्टर ने यहां भी प्रत्येक कक्षों का अवलोकन कर बच्चों की संख्या एवं संकायों की जानकारी ली। उन्होने उन्नयन के तहत टिन की सीट वाले कमरे को लेंटर युक्त करने के साथ ही खिड़की दरवाजे आदि का उन्नयन करने कहा। उन्होने शाला परिसर में पूर्व से निर्मित पुराने अनुपयोगी हो चुके शौचालयों एवं चौकीदार आवास को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। साथ ही सेजेस के मापदंडो के अनुरूप प्लानिंग करने व्यवस्थित रूप से बड़े साइज के कमरों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। कलेक्टर ने शाला परिसर में संचालित कमला नेहरू प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पेंड्रा का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह, कार्य पालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री शरद श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार श्री सोनु अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री नरेंद्र साहु एवं श्री उईके सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।