ग्रामीणों से ली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी
मुंगेली, मार्च 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव आज अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र से लगे सुदूर वनांचल ग्राम औंरापानी पहुंचे और वहां वन विभाग द्वारा चल रहे गिद्ध संरक्षण कार्य का जायजा लिया। साथ ही गिद्धों की सुरक्षा हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर श्री विष्णु नायर ने बताया कि गिद्धों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की तैयारी की जा रही है, ताकि यहां गिद्धों की संख्या बढ़े। उनकी मौजूदगी यहां के आबोहवा को शुद्ध करेगी। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम औंरापानी में ग्रामीणों से मुलाकात की और उनसे चर्चा कर राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विद्युत, आवास, सड़क, पेयजल आदि के संबंध में जानकारी ली और उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मैदानी क्षेत्रों के साथ सुदूर वनांचल क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राही को मिले। इस हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को वनांचल क्षेत्र के प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत और सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।