जगदलपुर, मार्च 2023/ कमिश्नर श्री श्याम धावड़े द्वारा कार्यालय के न्यायालीन शाखा के रीडर श्री चंद्रशेखर मिश्रा को भावभीनी विदाई दी गई। कमिश्नर श्री धावड़े ने कहा कि कमिश्नर कार्यालय के न्यायालय में विश्वास के साथ संभाग के लोग आते है ऐसे में एक न्यायालयीन कार्य में दक्ष कर्तव्यनिष्ठ-जिम्मेदार कर्मचारी कार्यालय में होने से न्यायालयीन कार्य सरलता से हो जाता है। स्वैच्छिक सेवानिवृति लिए कर्तव्यनिष्ठ,जिम्मेदार और उर्जावान मिश्रा जी कमी कार्यालय में खलेगी। कमिश्नर श्री धावड़े और द्वय डिप्टी कमिश्नर सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी-कमर्चारियों ने विदाई में मिश्रा जी और उनकी धर्मपत्नी को साल-श्रीफल से सम्मानित कर स्मृतिचिन्ह भेंट किए।
श्री मिश्रा अपने 35 वर्ष 8 माह की शासकीय सेवा उपरांत स्वैच्छिक सेवानिवृति लिया है। श्री मिश्रा ने अपनी शासकीय सेवा में अगस्त 1987 में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कलेक्टर कार्यालय में शुरू किया था। कमिश्नर कार्यालय में वरिष्ठ रीडर के रूप में मिश्रा जी ने न्यायालयीन व कार्यालय के अन्य कार्य के दक्ष रहे इसलिए कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनको भीष्म पितामह की संज्ञा दी। कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने मिश्रा के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया।