युवाओं में आवेदन भरने को लेकर खासा उत्साह
अप्रैल में कभी भी करें आवेदन, मिलेगा पूरे महीने का भत्ता
जिले में 53 हजार से ज्यादा युवा योजना के लिए पात्र
बिलासपुर, मार्च 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप 1 अप्रैल से बेरोजगाारी भत्ते के लिए निर्धारित पोर्टल में ऑन लाईन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जिले में योजना के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। बेरोजगारी भत्ते के लिए ऑनलाईन आवेदन करने युवाओं में खासा उत्साह है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने सभी पात्र युवाओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। अप्रैल महीने में किसी भी दिन किए गए आवेदनों पर घोषणा अनुसार भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। बिलासपुर जिले में 53 हजार से ज्यादा युवा बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्र होंगे। पात्रता की गणना के लिए 1 अप्रैल 2023 को आधार माना जाएगा। गौरतलब है कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने के लिए रोजगार कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन किसी भी स्थान से ऑनलाईन पोर्टल से किया जा सकता है। चॉईस सेंटरों पर भी आवेदन किया जा सकता है। इस पोर्टल का यूआरएल लिंक http://berojgaribhatta.cg.nic.in/PrintEmplCard.aspx है। ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।