एनक्यूएएस की सूची में शामिल करने किया निरीक्षण सुकमा, अप्रैल 2023/ जिला अस्पताल की उपलब्धियों और आमजनों को मुहैया कराई जाने वाली स्वच्छ एवं गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस)की सूची में शामिल करने के लिए निरीक्षण किया गया। एनक्यूएएस की सूची में भारत सरकार द्वारा चिन्हांकित साफ-सफाई के अलावा गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए तत्पर रहने वाले चुनिंदा अस्पतालों को ही जगह दी जाती है।
तीन दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में अस्पताल की साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधाएं सहित अन्य व्यवस्थाओं और उपलब्धियों से भारत सरकार दिल्ली से सुकमा पहुंची टीम को अवगत करवाया गया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर आमजनों को प्रदान की जाने वाली गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान टीम ने अस्पताल की स्वच्छ वातावरण, बेहतर चिकित्सा सेवाएं सहित अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की और चिकित्सा कर्मियों का भी काफी उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ, अभयप्रताप सिंह तोमर, अस्पताल प्रबंधक श्री गिरीश कश्यप सहित अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गुणवत्ता प्रमाणन कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य अच्छा प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानने के साथ-साथ समुदाय में सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार करना है। पूर्व निर्धारित मानदंडों को पूरा करने पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) का प्रमाणन प्रदान किया जाता है। प्रमाणित सुविधाओं को उनके अच्छे काम की मान्यता के रूप में वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाता है।