खाद्य मंत्री ने गरिमामय कार्यक्रम हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश अम्बिकापुर, अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मूली पढ़हा अम्बिकापुर के तत्वावधान में उरांव समाज द्वारा चैत्र पूर्णिमा गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को आयोजित सरहुल पर्व में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। पीजी कॉलेज ग्राउंड में मुख्य मंचीय कार्यक्रम होगा जिसमें उद्बोधन के साथ विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात का कार्यक्रम भी होगा। गरिमामय कार्यक्रम आयोजन हेतु खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री ने पीजी कॉलेज ग्राउंड में हेलीपेड निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं तथा वाहन पार्किंग, यातायात, सुरक्षा, कानून व्यवस्था आदि के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री का जिले में प्रवास एवं कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई चूक न हो । जिन्हें जो जिम्मेदारी मिलेगी उसकी पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करें। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि दिए गए निर्देशों का सभी अधिकारी दृढ़ता से पालन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिसका आदेश जारी किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।