सुकमा, अप्रैल 2023/ स्वामी विवेकानंद सभागार परिसर पुराना कलेक्ट्रेट सुकमा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा परियोजना स्तरीय स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा और व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मिलेट फसलों की उपयोगिता के संबंध में सरपंच और प्रगणक दलों के साथ चर्चा किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ ही स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में भाग लेने वाले माताओं को सुपोषण टोकरी भेंट किया गया।
पौष्टिक मिलेट का व्यंजन प्रतियोगिता में सुकमा के श्रीमती दयावती प्रथम रहीं, वहीं कोर्रा के श्रीमती डालमी गौतम द्वितीय पुरस्कार जीतीं। इसी प्रकार स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में सुकमा के ट्विंकल प्रथम और कुश्वंत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीएन कश्यप , जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री भगत, जनपद पंचायत सुकमा सीईओ श्री बलवंत मार्काे, कृषि विभाग से श्री बेक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।