जांजगीर-चाम्पा, अप्रैल 2023/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर चांपा द्वारा 06 अप्रैल को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक रोजगार कार्यालय, जांजगीर-चाम्पा में किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुड़गांव द्वारा तकनीकी कार्य प्रशिक्षण भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु नियोजक द्वारा न्यूनतम 10वीं परीक्षा उर्त्तीण 50 प्रतिशत अंको के साथ निर्धारित किया गया है तथा आयु सीमा 18 से 20 वर्ष किया गया है। चयनित आवेदक को प्रशिक्षण के दौरान कंपनी द्वारा 14200 रुपये मानदेय के रूप में दिया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर कैंप में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है।