अम्बिकापुर, अप्रैल 2023/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया है कि युवाओं को स्वरोजगार, तकनीकी कुशलता और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासकीय आईटीआई अम्बिकापुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान की जाएगी।
प्रशिक्षण के लिए इच्छुक आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित है। संस्था में एयर कंडीशनर (ए.सी.) तथा फोर व्हीलर सर्विस टेक्नीशियन सेक्टर में प्रशिक्षण दी जाएगी। यह कौशल प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होने के साथ ही पुरुष एवं महिला आवेदकों में तकनीकी कार्यकुशलता बढ़ाने और संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।