छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न गावों का निरीक्षण कर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण लिया जायजा

बलौदाबाजार, अप्रैल 2023/सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य 1अप्रैल से जिले के सभी जनपद पंचायतों में प्रारंभ हो गया है।कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर सभी अधिकारी फील्ड में उतरकर सर्वेक्षण कार्यो का जायजा ले रहे है। इसके लिए सभी सीईओ,सीएमओ, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है. इस सिलसिले में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोपाल वर्मा ने आज विकासखंड सिमगा के ग्राम नवापारा,केसली एवं हथबंद ग्राम पंचायतो में किये जा रहे सर्वेक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत केसली में रीपा एवं हथबंद में आत्मानंद स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया एवं शीघ्र ही कार्य को पूर्ण करने हेतु कार्य एजेंसी को निर्देश दिया गया।जिला पंचायत सीईओ ने प्रगणक दलों से चर्चा की और सर्वेक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र का अवलोकन किया। उन्होंने प्रगणक दलों को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य को त्रुटि रहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए वार्ड पंचों की जिम्मेदारी, मकानों का नंबरिंग,सर्वे की प्रक्रिया,मोबाइल एप, पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री एवं मैनुअल एंट्री के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है इस कार्य को पूर्ण करने के लिए जिले में 169 सुपरवाइजर एवं 875 प्रगणक की ड्यटी लगाई गई है। साथ ही ग्रामवासियों को सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *