बेरोजगारी भत्ता हेतु प्राप्त आवेदनों पर सत्यापन करने एवं रोजगार कार्यालय में पंजीकृत पात्र बेरोजगारी को योजना से लाभान्वित करे
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी भूमिहीन कृृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु नवीन दिशा-निर्देश के अनुसार कार्य में प्रगति लाए
बीजापुर, अप्रैल 2023ः- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कर सभी वर्गो को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्यो में गति लाने पूरी गंभीरता के साथ फील्ड में कार्य करने सभी प्रगणक दलों को निर्देश जारी करने एवं कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं का निदान करने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य शतप्रतिशत हो इसके लिए ग्रामीणों में जागरुकता लाने, सर्वे का महत्व बताने एवं जिला अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन कर समयावधि में सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कराने सुपरवाईजरों को कार्यो की नियमित रिर्पोट लेने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदान योजना के तहत् समस्त पंजीकृत एवं पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने, क्लस्टर-वार त्वरित सत्यापन करने सहित सभी पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने आवश्यक प्रचार प्रसार करने को कहा। शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी भूमीहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु नवीन दिशा-निर्देश जारी किया गया है जिसके अंतर्गत नगर पंचायतों में भी योजना लागू हो गया है। नवीन आवेदन प्राप्त करने की तिथि 15 अप्रैल तक निर्धारित है। 01 अप्रैल 2023 की स्थिति मे पात्रता रखने वाले सभी आवेदकों की उक्त योजना से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने आवेदकों द्वारा जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिसके लिए विभागीय अधिकारी जाति, निवास, आय सहित विभिन्न दस्तावेजों के आवेदनो को अनावश्यक विलंब न करते हुए तत्काल दस्तावेज उपलब्ध कराए, स्कूली छात्रों का जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने में तेजी लाने को कहा, देवगुड़ी, मातागुड़ी के जीर्णोद्धार, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने सहित भवन हीन स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रों की समीक्षा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् प्रदाय की जाने वाली पूरक पोषण आहार मलेरिया ,एनीमिया जांच, आयुष्मान कार्ड के बारे मे विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने अनावश्यक एवं अनाधिकृत स्थानों पर वाहन पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई करने, मोबाईल मेडिकल यूनिट के द्वारा बेहतर सेवाएं प्रदान करने सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमनराज, श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
खाली कार्टून के विक्रय हेतु 27 अप्रैल तक सीलबंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित
बीजापुर, अप्रैल 2023ः- जिले में संचालित मदिरा दुकाने क्रमशः 1-देशी मदिरा दुकान बीजापुर, 2-विदेशी मदिरा दुकान बीजापुर, 3-विदेशी मदिरा दुकान भैरमगढ़, 4 देशी मदिरा दुकान भोपालपटनम एवं 5-विदेशी मदिरा दुकान भोपालपटनम में वर्ष 2023-24 के लिए अर्थात 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाली अवधि हेतु मदिरा के खाली कार्टून के विक्रय हेतु निम्न शर्ताें के अधीन इच्छुक खरीद्दारों से निविदा सील बन्द लिफाफे में 27 अप्रैल 2023 को 3 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन जिला बीजापुर में आमंत्रित की गई है।
निधारित तिथि एवं समय तक प्राप्त निविदा को जिला स्तरीय गठित विक्रय समिति द्वारा 27 अप्रैल 2023 को शाम 4 बजे खोली जावेगी। सीलबंद निविदाएं जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केर्टिंग कार्पोरेशन लिमिटेड बीजापुर के नाम व्यक्तिगत या स्पीड पोस्ट से अंतिम तिथि तक कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। समय पश्चात प्राप्त निविदा पर विचान नहीं किया जावेगा, वह स्वयं ही निरस्त मानी जावेगी। सीलबंद लिफाफों के उपर विषय अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए।
निविदा में भाग लेने हेतु इच्छुक निविदादाता का जीएसटी रजिस्टेªशन होना अनिवार्य होगा।
निविदा में भाग लेने हेतु इच्छुक निविदादाता द्वारा आवेदन शुल्क की राशि 1 हजार रूपए एवं सुरक्षा निधि की राशि 10 हजार रूपए पृथक-पृथक जिला प्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉपोर्रेशन लिमिटेड, जिला बीजापुर के नाम से डीडी के माध्यम से देय होगा।
निविदा में चयनित नहीं होने की स्थिति में संबधित निविदाकार द्वारा जमा सुरक्षा निधि की डीडी तत्काल वापसी योग्य होगा।
चयनित निविदाकार को जिले के प्रत्येक मदिरा दुकानांे में प्रतिमाह पहुंचकर मदिरा के खाली कार्टून का क्रय करना होगा।
खाली कार्टून के विक्रय राशि को नगद या प्रबंधक संचालक सीएसएमसीएल रायपुर के नाम से डीडी के माध्यम से देय होगा।
किसी भी समय बिना कारण बताए निविदा निरस्त करने का अधिकार समिति को होगा।
निविदा का प्रारूप एवं मदिरा दुकानेां की अवस्थिति की जानकारी अवकाश दिवसों को छोड़कर शेष दिवसो में कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक शेष दिवसों में कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक सी-5 कलेक्टोरेट परिसर जिला बीजाुपर से प्राप्त की जा सकती है।
जिला प्रबंधक द्वारा किसी भी मितव्ययता को दृष्टिगत रखेते हुए शासन हित में जो भी अन्य शर्ते लगाना उचित होगा लगाया जा सकता है उसे मान्य करना होगा।
अप्रैल एवं मई 2023 में एकमुश्त निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा
अन्तयोदय एवं प्राथमिकता कार्डधारी को माह अप्रैल एवं मई को एकमुश्त निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण बीजापुर, अप्रैल 2023ः- छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उप.संरक्षण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के पत्रानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अतंर्गत जारी राशनकार्डों मे माह अप्रैल 2023 एवं मई 2023 का माह अप्रैल 2023 में एकमुश्त निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत जारी अन्तयोदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डों मे निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिये गये है।
जिला खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे ने जिला बीजापुर में संचालित सभी उचित मूल्य दुकान संचालकों को निर्देशित किया है कि माह अप्रैल एवं मई 2023 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत जारी अन्तयोदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डों में एकमुश्त निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जावे। एपीएल चावल, गुड, शक्कर एवं चना का माह अप्रैल 2023 का वितरण निर्धारित मात्रानुसार राशि लिया जावे। उक्त संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, कार्डधारी उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने आग्रह किया गया है।