छत्तीसगढ़

*कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया से सेवानिवृत्त मेजर एस एन पांडेय ने की सौजन्य भेंट*

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 06 अप्रैल 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया से आज उनके कार्यालय में सेवा निवृत्त मेजर एस एन पांडेय (वेलफेयर ऑर्गेनाइजर) ने सौजन्य भेंट की। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर के कल्याण संयोजक श्री पांडेय आज जीपीएम जिले में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों से मुलाकात एवं उनकी समस्याओं की जानकारी लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। साथ ही राज्यपाल महोदय द्वारा जारी संक्षेपिका भेंट करते हुए सशस्त्र सेना झंडा दिवस राशि मे जिले के द्वारा किये जाने वाले योगदान की जानकारी दिया और अधिक से अधिक राशि संग्रहण करके शहीदों के परिवारजनो के लिये सहायता हेतु अनुरोध किया। उन्होंने आगामी सेना भर्ती के लिए जिले के युवाओं को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था हेतु भी अनुरोध किया। कलेक्टर ने सहर्ष अनुरोध स्वीकार करते हुए प्रशिक्षण का प्रस्ताव भेजने के लिए सहमति प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *