छत्तीसगढ़

हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का किया गया आत्मीय स्वागत

अम्बिकापुर, अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का गुरुवार को पीजी कालेज ग्राउंड हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया। श्री बघेल यहां मूली पढ़हा उरांव समाज के तत्वाधान में आयोजित खद्दी परब (सरहुल परब) में शामिल होने अम्बिकापुर पहुंचे थे।  
इस दौरान खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, संदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े,  छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह, गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल यादव, तेलघानी बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता, मदरसा बोर्ड के सदस्य श्री इरफान सिद्दीकी, अपेक्स बैंक के संचालक श्री अजय बंसल, छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण बोर्ड के सदस्य श्री अरविंद गुप्ता, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री संजय गुप्ता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री रामदेव राम जिला, उर्दू अकादमी के सदस्य श्री बदरुद्दीन इराकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, कमिश्नर डॉ संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *