छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 10 अप्रैल 2023/ कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में आज पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया। मॉक ड्रिल के तहत  कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने प्री फेब कोविड आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू, कंट्रोल रूम, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर ऑक्सीजन प्लांट सहित आवश्यक सुविधाओं की क्रियाशीलता का बारीकी से जांच किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड जांच, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपलब्धता, साफ-सफाई, इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं और उपकरणों को दुरुस्त रखने कहा। वर्तमान में जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 11 बेड पूरी तरह से दुरूस्त है, जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या बढ़ा कर 69 किया जा सकता है।
           कलेक्टर ने कोरोना लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग प्रवेश द्वारा के साथ अलग ओपीडी बनाने कहा। उन्होने डॉक्टरों और चिकित्सा स्टॉफ की सुरक्षा के लिए स्टाफ कक्ष में कांच की दीवार बनाने के निर्देश दिए। मॉक ड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव, सिविल सर्जन डॉ बी पी चंद्रा, एमराइट समर्थन सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट एनजीओ के जिला समन्वयक श्री सावन कुमार सहित चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे।
___

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *