छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री धु्रव ने सामाजिक आर्थिक सर्वे का किया औचक निरीक्षण

रायपुर, अप्रैल 2023/मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर श्री पी.एस. धु्रव ने आज मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम उजियारपुर, लोहारी, सेंधा, नागपुर, नवापारा का दौरा कर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्यक्रम का मुआयना किया। कलेक्टर ने इस दौरान प्रगणकों द्वारा भरे जा रहे सर्वे फार्म का भी अवलोकन किया और ग्रामीणों से प्रगणक दलों को सही-सही जानकारी देने की अपील की।

कलेक्टर श्री धु्रव ने इस दौरान कई परिवारों के मध्य जाकर उन्हें आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण 2023 के महत्व के बारे में अवगत कराया। श्री ध्रुव ने प्रगणक को पूरी समय रहकर त्रुटि रहित ऑनलाइन सर्वे कार्य करने की समझाइश दी और ऑफलाइन प्रपत्र को सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर पी.एस. ध्रुव ने लोहारी ग्राम पंचायत के गांव नवापारा में घर-घर भ्रमण कर परिवार के मुखियाजनों से परिवार के सदस्यों का आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वाहन एवं भूमि संबंधी जानकारी, शैक्षणिक संबंधी जानकारी रसोई गैस ईंधन, सिंचित भूमि की जानकारी सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर सर्वे टीम को उपलब्ध कराने हेतु अपने पास रखने की बात कही।

मनेेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में तेजी से सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य जारी है। अब तक लगभग 17 हजार परिवार का सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले में 340 प्रगणक दल सर्वेक्षण कार्य में जुटे हुए हैं। कलेक्टर श्री ध्रुव ने बताया कि जिले के भरतपुर जनपद की 84 ग्राम पंचायतों ,मनेन्द्रगढ़ जनपद की 72 ग्राम पंचायतों तथा खड़गवां जनपद की 44 ग्राम पंचायतों में परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भरतपुर एवं मनेन्द्रगढ़ जनपद में 120-120 प्रगणक दल सर्वेक्षण के लिए लगाए गए हैं। खड़गवां जनपद में 100 दल सर्वे कार्य में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि जिले की ऐसी ग्राम पंचायतें जहां परिवारों की संख्या 400 से अधिक है वहां दो-दो प्रगणक दल तैनात किए गए हैं। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में ग्रामीण परिवारों की संख्या 68,513 है, जिसमें भरतपुर जनपद में 31,110 परिवार, खड़गवां में 12,603 परिवार तथा मनेन्दगढ़ में 24,800 परिवार निवासरत हैं। जिले के सर्वेक्षण कार्य पर निगरानी के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी ग्राम पंचायतवार कलस्टर बनाकर लगायी गई है। सर्वेक्षण कार्य समय अवधि के भीतर पूरा हो जाए, इस हेतु कलेक्टर स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे है। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण-2023 के लिए प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *