बच्चों व बुजुर्गों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
मुंगेली 10 अप्रैल 2023// जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के सचिव श्री मयंक सोनी के मार्गदर्शन में लिगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में 07 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले के रामगढ़ स्थित बालगृह में बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही बच्चों को बालअधिकार पोषण, शिक्षा कौशल विकास के साथ स्वस्थ रहने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इसके पश्चात् वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ टीकम चंद्राकर, डिप्टी चीफ सुरेश खुसरो, पैरालीगल वालंटियर, डॉ ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, डॉ संजय ओबेराय, डॉ प्रदीप जायसवाल एवं स्टाफ नर्स, बाल गृह तथा वृद्धाश्रम के अधीक्षक उपस्थित थे।