छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करने के दिए निर्देश

जन चौपाल में लगभग 30 आवेदन प्राप्त हुए

रायपुर 10 अप्रैल 2023/ आज जन चौपाल में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ आम नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनसे आवेदन प्राप्त किए। जन चौपाल में आज लगभग 30 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर डॉ भुरे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई सहितं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जन चौपाल में आज रायपुर के कौशल प्रसाद निषाद ने जनपद पंचायत धरसींवा के ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, बोरियाखुर्द की वहीदा खान ने निराश्रित पेंशन का लाभ दिलाने, ग्राम आरंग के रमेश कुमार पटेल ने गांव के रास्ते पर अतिक्रमण को हटाने, कोटा निवासी देवकी साहु ने अपने बच्चों का स्वामी आत्मानंद स्कूल में दाखिला कराने और पंडरी निवासी नेहा निर्मलकर ने आरटीई के तहत अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलानें आवेदन दिया।

इसी प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दिवान ने महिला स्व-सहायता समूहों को आय मूलक गतिविधियों के लिए जमीन उपलब्ध कराने, ग्राम अकोली के प्राथमिक और माध्यमिक शाला में शौचालय निर्माण कराने, अभनपुर निवासी शोभाराम गिलहरे ने खाता विभाजन करने, वार्ड 22 के प्रमोद साहु ने सार्वजनिक गली में अतिक्रमण, शंकर नगर के लखविंदर सिंह ने शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराकर अपनी भूमि में आने-जाने हेतु रास्ता प्रदान करने, महामाया मंदिर वार्ड-65 की पार्षद सरिता वर्मा ने पुरानी नालियों की पुलिया का नव-निर्माण कराने, कुशालपुर के विजय सोना ने वार्ड-66 में नाली का नव निर्माण कराने और शांति सोना ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने आवेदन दिया।

क्रमांक/04-13/विष्णु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *