छत्तीसगढ़

नक्सली हिंसा में पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता राशि स्वीकृत

बीजापुर 11 अप्रैल 2023- राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर नक्सली हिंसा में पीड़ित व्यक्ति की संपत्ति को आंशिक या पूर्ण रूप से क्षति होने पर दी जाने वाली सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत सन्नू हेमला पिता स्व0 कोवा हेमला साकिन मुण्डापारा सावनार थाना गंगालूर एवं टुग्गे मिच्चा पिता स्व0 बुड़ता मिच्चा साकिन बंदेपारा थाना बेदरे, उक्त पीड़ितों के घर से अज्ञात नक्सलियों द्वारा घरेलू संपत्ति एवं अन्य उपयोगी सामानों को लूटकर ले गये। प्रत्येक को प्रोत्साहन स्वरूप अनुग्रह राशि 10-10 हजार रूपये प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

नक्सली हिंसा में पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर 11 अप्रैल 2023- राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर नक्सली हिंसा में पीड़ित व्यक्ति की संपत्ति को आंशिक या पूर्ण रूप से क्षति होने पर दी जाने वाली सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत मेसर्स शंकरा इंटरप्राईजेस, कृपेश्वर उपाध्याय मेन रोड सराफा लाईन कर्वधा, जिला कबीरधाम एजॉक्स वाहन क्रमांक सीजी 09 के 0679 को आग लगाकर क्षति किया गया। वाहन मालिक को 3 लाख रूपये सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने शासन की पहल09 आत्मसमर्पित नक्सलियों को 90 हजार रूपए सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर 11 अप्रैल 2023- राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर आत्मसमर्पित नक्सलियों को सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत राकेश माड़वी, दुला पूनेम, कारम सोमारू, सुरेश माड़वी, जमली कुरसम, राधा कुड़ियम, शंकर कश्यप, राजू पुनेम एवं सुखराम गायता प्रत्येक को प्रोत्साहन स्वरूप अनुग्रह राशि 10-10 हजार रूपये प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

नक्सल हिंसा में मारे गये आम नागरिक के आश्रित को 2 लाख रूपए सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर 11 अप्रैल 2023- राज्य शासन गृह विभाग द्वारा नक्सली पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं पुर्नवास के लिए स्वीकृत संशोधित कार्ययोजना आदेश क्रमांक/एफ-4/82/गृह-सी/2001, के तहत अनुशंसा पश्चात् नक्सल हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों में से श्री सपके मारैया निवासी ग्राम पावरेल थाना मोदकपाल को 2 लाख रूपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

नक्सल हिंसा में मारे गये आम नागरिक के आश्रित को 18 लाख रूपए सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर 11 अप्रैल 2023- भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली के पत्र क्रमांक  11044@05@2017&VTV दिनांक  06.03-2017 द्वारा आतंकवादी/साम्प्रदायिक/वामपंथी उग्रवादी हिंसा से पीड़ित सिविलियन व्यक्तियों/पीड़ितों के परिवारों को सहायता संबंधी केन्द्रीय योजना में संशोधित दिशा निर्देश की कंडिका -4(iv) 6(i) के तहत् श्रीमती सुनिता कारम निवासी मुंजलाकांकेर थाना इलमिड़ी को 5 लाख रूपये, श्री सपके मारैया निवासी ग्राम पावरेल थाना मोदकपाल 3 लाख रूपये, श्रीमती पेंटी पुलसे निवासी गुड्डीपाल थाना मोदकपाल 5 लाख रूपये एवं श्री मुत्तैया झाड़ी निवासी कोत्तापल्ली थाना उसूर को 5 लाख रूपये स्वीकृत की गई है।

14 अप्रैल 2023 से होगा ग्राम सभा का आयोजनकलेक्टर श्री कटारा ने ग्राम सभा में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा कराने अधिकारियों को दिए निर्देश
बीजापुर 11 अप्रैल 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 6 में निहित प्रावधानों के अनुसार 14 अप्रैल 2023 को ग्राम आयोजित ग्राम सभा में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा करने हेतु मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए है। जिसके अर्न्तगत ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन। पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन की जाये। पिछली छःमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन किया जाये। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से संबंधित जिलों की ग्राम पंचायतों में रोजगार की स्थिति की समीक्षा की जाये। ग्राम गौठानों के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में चर्चा। सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी से संबंधित कार्यो की प्रगति के संबंध में चर्चा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्यवाही किया जाये।
जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नियमों के नामों का वाचन किया जाय। मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा करना एवं उससे निपटने चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन करना एवं इस संबंध में जागरूकता फैलाना। सामाजिक- आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के संबंध में चर्चा किया जाय एवं सर्वेक्षण में व्यापक भागीदारी हेतु प्रेरित किया जाय।
उपरोक्त बिन्दु सभी ग्रामसभाओं के लिये लागू होगा, इसके अतिरिक्त अनुसूचित क्षेत्र संविधान के पांचवी अनुसूची अंतर्गत शामिल अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभाओं में निम्न बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा किया जाए। छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार  नियम 2022 का प्रत्येक ग्राम सभा में वाचन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे। छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार नियम 2022 की नियत 7 के तहत प्रत्येक ग्रामसभा में ग्रामसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जावे। ग्रामसभा में पेसा नियम 19 एवं 20 के तहत संसाधन योजना एवं प्रबंधन समिति आरपीएमसी तथा शांति एवं न्याय समिति का गठन एवं सदस्यों के चयन पर विचार। ग्राम सभा में पेसा नियम 23 (1.2) के तहत प्रस्ताव पास कर सरपंच एवं सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से ग्राम सभा कोष के नाम से निकटतम कोर बैकिंग सुविधायुक्त राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवाने की कार्यवाही किया जावे। पेसा नियम 2022 के कंडिका 24 एवं 25 के प्रावधानों के अंतर्गत मानव संसाधनों एवं स्थानीय संस्थाओं के समीक्षा के संबंध में चर्चा किया जावे। पेसा नियम 2022 के अंतर्गत लघु जल निकायों के लीज एवं बाजारों के नीलामी के संबंध में चर्चा किया जावे।
छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत के उत्खनन एवं व्यवसाय अनुसूचित क्षेत्र हेतु नियम 2023 अंतर्गत साधारण रेत के उत्खनन एवं व्यवसाय के संबंध में चर्चा किया जावे।
जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये अन्य विषयवस्तु को ग्रामसभा के एजेण्डे में सम्मिलित करने सहित कोविड -19 हेतु केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय स्तर पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ग्राम सभा सम्मिलन का आयोजन सुचारू रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया गया है।

सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में तेजी लाने एवं जिले के सभी पात्र बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्रदाय कराने हेतु आवश्यक पहल करें -कलेक्टर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक
बीजापुर 11 अप्रैल 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्यो में प्रगति लाने समय-सीमा के भीतर शतप्रतिशत सर्वे का कार्य पूर्ण कराने सर्वे के महत्व को लोगों तक पहुंचाने आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए। वहीं नामजद नोडल अधिकारियों को पंचायतवार अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक‘-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करने प्रगणक दलों को आवश्यक मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए।
शासन की महत्वपूर्ण योजना बेरोजगारी भत्ता प्रदाय योजना के क्रियान्वयन करते हुए जिले के सभी पात्र अभ्यर्थियों की योजना से लाभान्वित करने सुदूर क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार मुनादी इत्यादि के द्वारा योजना से अवगत कराकर लाभान्वित करने का प्रयास करने एवं आवेदन करने हेतु मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहित करने को कहा। आगामी 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले ग्राम सभा में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र हेतु प्रस्ताव को पारित कराने एवं पात्र छात्र-छात्राओं की जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वर्तमान में कोरोना के संक्रमण का प्रभाव देखने को मिल रहा है। समस्त अधिकारी-कर्मचारी को कोरोना के संक्रमण के प्रति सचेत रहकर स्वयं को सुरक्षित रखकर कार्य करने के निर्देश दिए। वही लक्षण दिखने पर कोरोना जांच कराने को कहा। इसके साथ ही आम लोगों को भी कोराना संक्रमण के प्रभाव से मुक्त रखने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला टीकाकरण अधिकारी को कोरोना टीकाकरण एवं कोराना के संक्रमण के प्रभाव को रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए शासन की योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करते हुऐ पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिसके अर्न्तगत शहरी क्षेत्रों में भूमीहीन कृिष मजदूरों का पंजीयन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत लाभान्वितो की जानकारी कुपोषण में कमी लाने आवश्यक कार्यवाही करने, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने, गांवों, स्कूलों, आंगनबाड़ी में पेयजल का समुचित प्रबंध, नवीन हैण्डपंप की स्थापना के निर्देश दिए। वहीं नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण को हटाने अवैध कब्जा धारियों पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्लम स्वास्थ्य योजना एवं हाट-बाजार क्लीनिक का संचालन लाभान्वित मरीजों की जानकारी लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तर के विभागीय वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थि थे।

लेखापाल एवं भृत्य के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित9 मई 2023 तक पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट से जिला खनिज संस्थान न्यास बीजापुर के पते पर भेज सकते हैं आवेदन
बीजापुर 11 अप्रैल 2023- जिला खनिज संस्थान न्यास जिला बीजापुर हेतु पद संरचना में स्वीकृत संविदा भर्ती के अर्न्तगत लेखापाल एवं भृत्य के पद पर नियुक्त हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। आवेदन 9 मई 2023 तक शाम 5ः30 बजे तक केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से नोडल अधिकारी जिला खनिज संस्थान न्यास कलेक्टोरेट परिसर बीजापुर जिला बीजापुर पिन 494444 के पते पर स्वीकार किए जाऐगें।
भर्ती के संबंध में पदों की संख्या, वेतन आवेदन पत्र सहित विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in अथवा www.bijapur.gov.in/zilapanchayat में उपलब्ध है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *