बिलासपुर, 12 अप्रैल 2023/छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को आज जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले के विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर को “छ.ग. लोककला एवं सांस्कृतिक परिभाषित करे” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में नगर निगम सभापति श्री शेख नज़ीरुद्दीन ने निबंध प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि जीवन की सार्थकता तभी है जब हम आजीवन कुछ सीखते रहते है। शिक्षा का क्षेत्र बहुत अधिक व्यापक होता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में हमेशा भाग लेना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. के. कौशिक ने कहा की आपके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना ही शिक्षा है। शासन द्वारा विभिन्न अवसरों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें छात्र-छात्राओं को भाग लेना चाहिए। इससे उनको अपनी प्रतिभा निखारने का मौक़ा मिलता है। पार्षद श्री अब्दुल इब्राहीम ने कहा कि हमर बिलासपुर संस्कारधानी एवं न्यायधानी है। यहां पर विभिन्न प्रतियोगिताएं समय-समय पर होती रहती है, जिसमें भाग लेकर विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं। इनके अलावा श्री मजहर खान, श्री अजय कौशिक, श्री शाहिद मोहम्मद ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन श्री मुकुल शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री शाहिद मोहम्मद के द्वारा किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।